देहरादून, सितम्बर 20 -- पर्यटन नगरी मसूरी में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है, कई जगह पुश्ते गिरे हैं, कहीं भूस्खलन हुआ है। वहीं, मालरोड पर एक पुश्ता गिरा है, जिसका मलबा 7 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हटाया गया। इसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। साथ ही माल रोड की सुंदरता भी खराब हो रही है l माल रोड पर बड़ी मात्रा में पत्थर और मलबा गिरा हुआ है। पिक्चर पैलेस लंढौर रोड पर एमडीडीए पार्किंग से नगर पालिका जाने वाले मार्ग पर एक बड़ा गड्ढ़ा हो गया, जिसमें लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। लंढौर निवासी अनंत पाल ने कहा कि इस गढढे में एक स्कूटी सवार के गिरने से एक बच्चे को गंभीर चोट आयी। वहीं, लगातार हादसे हो रहे हैं। राशिद ने बताया कि यह गड्ढ़ा लंबे समय से बना है, इसे भरने के लिए कई बार पालिका ...