देहरादून, मई 14 -- देहरादून। मसूरी में शहीद स्थल के पास खाली पड़ी भूमि पर उत्तराखंड आंदोलन के दौरान हुए शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की कई योजनाओं को मंजूरी दी। इसमें मसूरी स्थित शहीद स्थल पर शैड के निर्माण की पुरानी घोषणा को संशोधित करते हुए उसके स्थान पर शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनाए जाने का प्रस्ताव भी शामिल हैं। मसूरी शहीद स्मारक समिति की ओर से इस संदर्भ में अनुरोध किया गया था जिसे मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ में बरड़ बैंड से पांखू कोकिला देवी मंदिर तथा पांखू से धरम घर होते हुए कोटमनिया तक सडक सुधारीकरण व डामरीकरण को भी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अल्मोडा की जागेश्वर विधानसभा के ...