देहरादून, नवम्बर 12 -- नगर पालिका, पुलिस प्रशासन व नगर प्रशासन ने मालरोड पर पटरी लगाने वालों का सत्यापन शुरू कर दिया। वेंडर जोन का चिन्हीकरण भी किया जा रहा है, ताकि शीघ्र वेंडर जोन में उनकी व्यवस्था की जा सके। एसडीएम राहुल आनंद ने पटरी वालों का सत्यापन करने की कार्रवाई शुरू कर दी। वेंडिंग जोन चिन्हित होते ही उन्हें वहां बिठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले माह टीवीसी की बैठक में सत्यापन करने पर सहमति बनी थी कि जो वास्तविक जरूरतमंद है, जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है उनका ही सत्यापन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक्ट भी यही कहता है कि वेंडिग जोन चिन्हित होते ही उन्हें बिठा दिया जायेगा। तब तक उन्हें बैठने की अनुमति दी गयी है क्यों कि समय बढ़ गया है। यह भी पता चला है कि इनकी संख्या बढ़ रही है उन पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक सप्ता...