देहरादून। हिन्दुस्तान, जून 14 -- उत्तराखंड के मसूरी में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के कारण दून पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। यह प्लान वीकेंड में लागू रहेगा। प्लान के तहत तीन जगह से शटल सेवाएं चलेंगी। होटलों में चेक-इन और चेक-आउट के समय में तीन घंटे का अंतर रहेगा ताकि यहां आने वाले और जाने वाले लोगों की तादाद को नियंत्रित किया जा सके। देहरादून शहर से लेकर मसूरी तक नौ जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मसूरी जाने वाले वाहनों को शहर में नहीं आने दिया जाएगा। इसके लिए डायवर्जन बिंदुओं पर बैरिकेड व संकेतकों की व्यवस्था है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मसूरी जाने वाले वाहनों की संख्या सामान्य दिनों में पांच से आठ हजार होती है। इन दिनों पर्यटन सीजन में 15 हजार से भी अधिक वाहन सिर्फ वीकेंड पर आ रहे हैं। ...