देहरादून, मई 23 -- कोतवाली पुलिस द्वारा लंढौर पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दो घंटे तक सघन सत्यापन अभियान चलाया गया जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुबह छह बजे से लंढौर पुलिस चौकी क्षेत्र के बूचड़खाना, अंडाखेत में अभियान चलाया। बताया कि उक्त क्षेत्र में बाहर से आए समुदाय विशेष के लोगों के आने की सूचना के बाद यह सत्यापन अभियान चलाया गया है वहीं उक्त क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने पर दस परिवारों के दस दस हजार के चालान काटे गये हैं। उक्त अभियान के अंतर्गत लगभग 80 भवनों को चैक किया गया, जिसमें सत्यापन न करने वाले 10 भवन स्वामियों में मोहम्मद सलीम पुत्र नसीम अहमद, कुन्तेश पुत्र विजयपाल, तफीस मोहम्मद पुत्र अमीर हसन, राकेश पुत्र मंगल...