देहरादून, जनवरी 13 -- पर्यटन नगरी मसूरी में लोहड़ी का पर्व पूरे उत्साह व परंपरा के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरु सिंह सभा लंढौर ने गुरुद्वारा चौक, गुरूद्वारा साहिब ट्रस्ट लाइब्ररी ने गांधी चौक पर अलाव जलाकर मनाया। वहीं कुलड़ी ग्रीन चौक में गुरु सिंह सभा लंढौर के तत्वाधान में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। लोहड़ी का पर्व मसूरी में पारंपरिक तरीके से मनाया गया। यह पर्व सर्दी की समाप्ति व गर्मी के आगाज व बसंत ऋतु के आगमन सहित लोक संस्कृति का पर्व है। गुरु सिंह सभा लंढौर में पहले अखंडपाठ, कीर्तन व अरदास की गयी व उसके बाद पौने सात बजे लोहड़ी का दहन गुरुद्वारा चौक पर किया गया। इस मौके पर आग में मक्के के खील, गुड़ रेवड़ी, मूंगफली आदि डाली गयी व आग की परिक्रमा की गई। लोहड़ी से संबंधित गीत गाए गए व प्रसाद वितरित किया गया। वहीं ग्रीन चौक कुलड़ी में भी गुरु...