देहरादून, नवम्बर 22 -- परिवहन विभाग ने मसूरी में नगर पालिका के सहयोग से सड़क किनारे से संचालित होने वाले रेंटल बाइक और टैक्सियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यहां तीन टीमों ने रेंटल बाइक के दो सेंटर सील किए। जबकि 80 वाहनों के चालान और 25 सीज किए हैं। कार्रवाई से रेंटल बाइक और टैक्सी संचालकों में दिनभर हड़कंप रहा। सहायक संभागीय अधिकारी ने चक्रपाणी मिश्रा ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि मसूरी में रेंटल बाइक और टैक्सियां नियमानुसार नहीं चल रही हैं। जिन पतों पर लाइसेंस लिए गए हैं, वहां से संचालन नहीं हो रहा है। प्राइवेट वाहनों का भी कमर्शियल उपयोग हो रहा है। शनिवार को आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी के निर्देश पर तीन टीमें मसूरी पहुंची। यहां नगर पालिका के सहयोग से औचक चेकिंग की। इस दौरान रेंटल बाइक और टैक्सी सेंटरों में कई खामियां मिली। सड़क...