देहरादून, मार्च 6 -- मसूरी में मर्च्यूरी के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया। गुरुवार को संयुक्त टीम ने टिहरी बाईपास के साथ ही उप जिला चिकित्सालय लंढौर परिसर में अलग-अलग जमीनें देखीं। मसूरी में शव गृह ऐसे स्थान पर है जो अस्पताल से दूर होने के साथ ही वहां जाने का पैदल मार्ग भी तेज ढलान का होने के कारण परेशानी होती है। खासतौर पर मौसम खराब होने पर यहां का रास्ता काफी खराब हो जाता है। मसूरी के विधायक मंत्री गणेश जोशी ने इस समस्या के समाधान के लिए एमडीडीए, उप जिला चिकित्सालय और नगर पालिका से उपयुक्त स्थान चयनित करने के निर्देश दिए थे। निरीक्षण में टीम ने उप जिला चिकित्सालय परिसर में पार्किग के समीप की भूमि उपयुक्त पाई है। उप जिला चिकित्सालय के सीएसएस डा. यतेंद्र सिंह ने कहा कि जमीन चिन्हित कर ली है अब एमडीडीए की ओर से स्वीकृति मिलने पर काम शुरू क...