देहरादून, मई 14 -- कैमल बैक रोड स्थित दिलाराम भवन में अवैध रूप से रह रहे 14 परिवारों को न्यायालय के आदेश पर नगर प्रशासन और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खाली करवाया गया। इन्हें मकान मालिक की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इस दौरान नोंक-झोंक भी हुई। बुधवार को केमल बैक रोड स्थित दिलाराम भवन को न्यायालय के आदेश पर खाली करवाने के लिए सुबह करीब साढे दस बजे ही नायब तहसीलदार कमल राठौर व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर की मौजूदगी में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया था। घरों में निवास कर रहे लोगों को मकान खाली करने को कहा। इस दौरान जिन मकानों में कोई नहीं था वहां के ताले तोड़े गये व घर के सामान को बाहर निकालकर उनकी लिस्ट बनायी गयी। दिलाराम भवन में 14 आवासों को पुलिस बल की मौजूदगी में खाली करवाया गया। इस दौरान हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई। खाली कराये गये मक...