देहरादून, जनवरी 27 -- मसूरी में हल्की बारिश से मौसम बदल गया व कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। मसूरी के आसपास इलाकों में फिर बर्फबारी की फिर से उम्मीद जग गई। मौसम विभाग की घोषणा के बाद एक बार फिर मसूरी का मौसम बदल गया । सुबह धूप आने के बाद काले बादल छा गए। हल्की बारिश शुरू हो गई जिससे एक बार फिर से बर्फबारी की संभावना व्यक्त की जा रही है। दुकानदार हीटर के सहारे सर्दी से राहत लेने की कोशिश कर रहे हैं वहीं नगर पालिका के माध्यम से शाम को अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...