देहरादून, जून 12 -- मसूरी पिक्चर पैलेस बैरियर पर बुधवार शाम पीआरडी जवान और स्थानीय युवक के बीच हुए विवाद का असर गुरुवार को भी दिखा। स्थानीय युवक सुबह ही अपने परिचितों के साथ बैरियर के सामने धरने पर बैठ गया। वह पीआरडी जवान से सार्वनजनिक माफी की मांग करने लगे। धरने की वजह से पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ा। बाद में पीआरडी जवान के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। नगर पालिका मसूरी के बैरियर पर आए दिन विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। यहां हो रहे विवाद की वजह से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी परेशान है। पिछले दिनों अधिवक्ता और पुलिसवालों के बीच विवाद हुआ था, जिससे दो दिन तक बैरियर खुले रहे हैं। यहां न तो टैक्स वसूली हो पाई और माल रोड पर वाहन मनमाने तरीके से चलने लगे। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग जाम से जूझते रहे। अब नए विवाद में भी इसी तरह...