देहरादून, जून 18 -- मसूरी में बुधवार शाम चार बजे बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। यहां दिनभर चटख धूप खिली रही। दिन में यहां गर्मी भी महसूस की जा रही थी, लेकिन शाम को मौसम बदलने के साथ सुहावना हो गया और चारों तरफ घना कोहरा छा गया। पिछले कुछ दिनों से मसूरी में शाम के समय बारिश हो रही है। इससे मसूरी के मौसम भी सुहावना हो गया है। बुधवार सुबह से लेकर अपराह्न तीन बजे तक चटख धूप खिली रही। इससे दिन में गर्मी रही। हालांकि शाम चार बजे मसूरी में मौसम बदलने लगा और बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। साथ ही मसूरी में चारों तरफ घना कोहरा छा गया। इस दौरान माल रोड पर भी बहुत कम पर्यटक नजर आए। वही बारिश के चलते गर्मी से राहत मिल गई। इस मौके पर माल रोड पर घूम रहे पर्यटकों ने बताया की इन दोनों मैदानी क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है लेकिन यहां पर मौसम का...