देहरादून, अगस्त 16 -- भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी का पर्व पर्यटन नगरी में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मसूरी के सभी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया जहां भक्तों ने भगवान कृष्ण के दर्शन किए व परिवार की खुशहाली की कामना कर प्रसाद चढ़ाया। वहीं मध्य रात्रि तक मंदिरों में भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गये जिस पर देर रात्रि तक श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंगे रहे। शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी का पर्व पूरे उत्साह व धार्मिक पंरपराओं के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों मे श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए तांता लगा रहा व शाम होते होते मंदिर में भारी भीड़ हो गयी। श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की व प्रसाद ग्रहण किया व परिवार की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकियां भी खासा आकर्षण का ...