देहरादून, नवम्बर 6 -- Mussoorie Weather: नवंबर का महीना आ चुका है और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अभी भी सर्दी शुरू नहीं हुई है। एक ओर बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी में तापमान सामान्य से पांच-छह डिग्री अधिक रहने की वजह से अब भी गर्मी का अहसास हो रहा है। बदरीनाथ धाम में मंगलवार रात से शुरू हुई बर्फबारी बुधवार सुबह तक जारी रही। श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच प्रकृति की सुंदरता को निहारा। लेकिन, नवंबर में भी मसूरी का बढ़ता तापमान मौसम वैज्ञानिकों को चौंका रहा है। हालांकि, सुबह-शाम सर्दी जरूर महसूस हो रही है। यह भी पढ़ें- पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तराखंड में आज बारिश-बर्फबारी, घुप कोहरा भी यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मेडिकल PG की सीटे...