देहरादून, दिसम्बर 21 -- उत्तराखंड में कोहरे का कहर है। शनिवार को देहरादून में घना कोहरा रहा और दिनभर धूप नहीं निकली, गलन ने परेशान किया। दून में 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में 9.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 12.3 डिग्री दर्ज किया गया। देहरादून में मसूरी और मुक्तेश्वर से भी ज्यादा ठंड पड़ी। इतना ही नहीं प्रदूषण ने भी परेशान किया। एक्यूआई 340 पहुंचा। आज मौसम विभाग ने पहाड़ों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मैदानी इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट है। देहरादून का तापमान मसूरी, पिथौरागढ़ एवं मुक्तेश्वर समेत कई पहाड़ी जिलों से भी कम रहा। दून में इस सीजन में सबसे सर्द दिन शनिवार रहा। मसूरी में 22.3, टिहरी में 18.6, रुड़की में 15.6, खटीमा में 15, पंतनगर में 14.5, मुक्तेश्वर में 20.1, पिथौरागढ़ में 20....