देहरादून, मई 1 -- अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के लोगों ने निदेशक शहरी विकास से मिलकर मसूरी नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने जल्द ही समस्याओं के निराकरण की मांग की है। प्रदेश संरक्षक सुशील राठी और प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने पालिका में खाली पड़े सफाई नायकों के पदों पर प्रभारी सुपरवाइजरों का स्थायीकरण करने, कर्मचारियों को समान वेतन देने, स्वच्छता समिति के कर्मचारियों को संविदा कर्मचारी घोषित करने समेत अन्य मांगों के निराकरण की मांग की है। इस मौके पर महामंत्री रामपाल भारती, सुरेश यादव, रामपाल सिंह भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...