देहरादून, सितम्बर 20 -- भले ही मसूरी देहरादून मार्ग हल्के वाहनों के लिए खुल गया हो लेकिन अभी भी मार्ग पर दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से रोड खुलवा दिया लेकिन रोड पर पड़े मलबे के कारण जगह-जगह पर दलदल बन गया है। वाहनों के चलने से उसमें फिसलन बढ़ गई है जिससे वहां पर वाहन फंस रहे हैं। अगर बारिश हुई तो रोड और अधिक फिसलन बढ़ने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा। मसूरी देहरादून मार्ग पर सबसे अधिक खतरे की स्थिति गलोगी धार से पहले है, जहां पर रोड का बड़ा हिस्सा धंस गया है। उक्त स्थान पर रोड में बड़ी दरारें भरने के लिए मलबे को डाला जा रहा है। रोड संकरी होने से एक बार में एक तरफ से ही वाहन जा रहे हैं। हालांकि दलदल होने के कारण कई वाहन बीच में फंस रहे हैं l शिव मंदिर के पास भी मसूरी की ओर सड़क पर मलबा जमा ...