देहरादून, अगस्त 1 -- मसूरी आने के लिए पर्यटकों का एक अगस्त से पंजीकरण कराना जरूरी होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च कर दिया है। दरअसल, पर्यटन सीजन में पीक टाइम और लंबे वीकेंड पर मसूरी में बड़ी संख्या में सैलानी उमड़ते हैं। इससे कई बार अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है। इस स्थिति से बचने के लिए ही पर्यटकों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की जा रही है। हालांकि, पीक सीजन और लंबे वीकेंड को छोड़कर पंजीकरण की व्यवस्था में लचीलापन रहेगा।रियल टाइम डाटा अपडेट होगा मसूरी में पर्यटकों का दबाव बढ़ने से होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए पर्यटन विभाग विस्तृत योजना पर काम कर रहा है। इसके तहत मसूरी की धारण क्षमता के सटीक आकलन पर फोकस है। पंजीकरण व्यवस्था लागू होने से मसूरी आने वाले लोगों का रियल टाइम डाट...