मसूरी, जून 8 -- उत्तराखंड के मसूरी में भीषण जाम के चलते एक पर्यटक की मौत हो गई। पर्यटक दिल्ली के थे जो तीन पहले ही मसूरी आए थे और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था,लेकिन एंबुलेंस के जाम में फंसने के चलते उनके प्राण चले गए। 62 वर्षीय कमल किशोर टंडन 5 जून को अपने परिवार के साथ मसूरी आए थे और मोतिलाल नेहरू रोड पर एक अपार्टमेंट में ठहरे हुए थे। उनके भतीजे अर्जुन कपूर के अनुसार,खराब मौसम और भारी बारिश के बीच टंडन अचानक बीमार पड़ गए। परिवार ने उन्हें पास के लंडौर सामुदायिक अस्पताल ले जाने का फैसला किया था। शुरुआत में उन्होंने 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से एम्बुलेंस बुलाई,लेकिन उन्हें बताया गया कि देहरादून से आने में इसे लगभग एक घंटा लगेगा। कोई विकल्प न होने पर परिवार ने अपने वाहन की व्यवस्था की और उन्हें अस्पताल ले जाने का...