देहरादून, सितम्बर 23 -- मसूरी। संवाददाता पर्यटन नगरी मसूरी के कई हिस्सों में पेयजल संकट गहराने लगा है, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी बारह कैंची, पिक्चर पैलेस, जाफर हाल, स्ट्रॉबेरी बैंक इंदिरा कॉलोनी बूचड़खाना, गुरु नानक क्षेत्र में हो रही है, लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय निवासी रादेश रजौरी, दरमियान सिंह, राकेश सिंह ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से पानी की सप्लाई न होने से क्षेत्रवासियों को पाने की बूंद-बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान से उक्त क्षेत्र में अति शीघ्र अपने की सप्लाई करने की मांग की है। वहीं, इंदिरा कॉलोनी निवासी अर्जुन ने बताया कि यहां पर भी कई दिनों से एक टाइम भी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के अंदर उक्त क्षेत्र में ...