देहरादून, मई 22 -- मसूरी में टिहरी बाईपास पर कूड़ा रिसाइकलिंग के लिए बनाए गए एमआरएफ सेंटर में पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी को तमाम खामियां मिली हैं। उन्होंने गुरुवार को सेंटर का निरीक्षण किया। यहां फैले कूड़े और उठती बदबू को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। अधिकारियों और प्लांट को संचालित कर रही संस्था को एक सप्ताह में व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी है। पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों के साथ आईडीएच कॉलोनी के निकट स्थित एमआरएफ सेंटर और बॉयो मिथिनेंशन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्लांट में तमाम अव्यवस्थाएं मिलीं। पूरे प्लांट में कूड़े के ढेर लगे हैं। आसपास गंदगी फैल रही है। प्लांट से लगी कॉलोनी के लोग यहां की गंदगी से परेशान हैं। उन्होंने अधिकारियों को कूड़े के ढेर का निस्तारण एक हफ्ते में करने के निर्देश दिए है...