रिषिकेष, अगस्त 5 -- मोतीचूर में दिल्ली से देहरादून जा रही मसूरी एक्सप्रेस का पावर फेल होने से मंगलवार को रेल यातायात बाधित हो गया। इसके चलते मसूरी एक्सप्रेस मोतीचूर और वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक रायवाला जंक्शन पर रुकी रही। पावर ठीक होने के बाद यातायात सामान्य हो पाया। मंगलवार सुबह मोतीचूर में मसूरी एक्सप्रेस का पावर फेल होने से वह आगे नहीं बढ़ पाई। इसी दौरान देहरादून से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को रायवाला रेलवे जंक्शन पर रोकना पड़ा। मोतीचूर और रायवाला में ट्रेन खड़ी होने से यात्री परेशान रहे। स्टेशन अधीक्षक जीएस पछाई ने बताया कि पावर फेल होने पर मसूरी एक्सप्रेस के लिए हरिद्वार से दूसरा पावर मंगाया गया। इसके बाद मसूरी एक्सप्रेस रायवाला पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...