लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- लालबहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी मसूरी से प्रशिक्षुओं का दल भ्रमण पर खीरी जिले में पहुंचा। इसमें आईएएस, आईपीएस, आईआरएस के प्रशिक्षु शामिल हैं। जिले में चल रही सरकारी योजनाओं, सरकारी कामकाज के बारे में अध्ययन करने के लिए यह दल जिले में पहुंचा। जिले के अधिकारियों के साथ गांवों में जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जिले में आए प्रशिक्षु अफसरों के दल में राजस्थान, झारखंड, बिहार, गुजरात, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, केरला आदि के करीब 12 प्रशिक्षु शामिल हैं। प्रशिक्षुओं ने गोला पहुंचकर चलरहे छोटीकाशी कॉरीडोर निर्माण को देखा। इसके अलावा लंदनपुर ग्रंट गांव पहुंचकर प्रधानमंत्री आवासों को देखा। यहां बनाए गए आरआरसी सेंटर को देखा और गांवों में चल रही अन्य विकास परियोजनाओं की जानकारी ली। बीडीओ आत्मप्रकाश रस्तोगी...