देहरादून, अक्टूबर 28 -- Mussoorie Trip: पर्यटन स्थल मसूरी की सैर महंगी हो जाएगी। अब राज्य सरकार ने उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले दूसरे राज्यों के वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी कर ली है। मसूरी जाने वाले पर्यटकों को पहले ही इको सेस अदा करना होता है। अब उन्हें ग्रीन सेस भी अदा करना होगा। यानी डबल टैक्स देना होगा। पहाड़ों की रानी की मसूरी के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के लिए 2010 में नगर पालिका ने इको टैक्स लेना शुरू किया था। इको टैक्स के रूप में पहले नगर पालिका टोल टैक्स वसूल करती थी। कुछ सालों से पालिका ने इको टैक्स टोल को पीपीपी मोड पर दे दिया है। इस साल अब तक ढाई करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन हो चुका है। पूर्व में इस मद से वसूले जाने वाले धन को मसूरी के विकास कार्यों जैसे हवाघर, घंटाघर, माल रोड के रखरखाव, स्ट्रीट लाइटें लगाने आदि पर खर...