गंगापार, नवम्बर 10 -- लालापुर के अमिलिया गांव स्थित मसूरिया धाम में अगहन मास में एक माह के लिए लगने वाले मेले के लिए सोमवार को बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ जब घूरपुर के रास्ते से होकर निकली तो घूरपुर से प्रतापपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर हाईवे के चौराहे पर सुबह से ही रेलवे फाटक तक जाम लग गया। इस बीच यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रयागराज रीवा हाईवे पर स्थित घूरपुर चौराहे से लालापुर की ओर जाने वाला मार्ग अति सकरा है। मार्ग सकरा होने के साथ उक्त मार्ग के दिनों ओर रेहड़ी ठेले वालो की दर्जनों दुकानें सजी रहती है। जिसके चलते जब उक्त मार्ग पर सूती रेलवे फाटक बंद होता है तो घंटों जाम लग जाता है। फाटक से घूरपुर चौराहे तक जब वाहनों की कतार लग जाती है तो कई बार हाईवे पर भी जाम हो जाता है। सोमवार को भी मसूरिया धाम की ओर ...