गंगापार, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव स्थित सिद्धपीठ मसूरियन धाम में अगहन मास में लगने वाले मेले में सोमवार को भारी भीड़ मां के दर्शन पूजन के लिए उमड़ी। भक्तों ने मां के दर्शन पूजन कर लगे मेले का आनंद उठाया। यमुनापार के लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव में वर्षों से सिद्धिपीठ मां मसूरिया का मंदिर है। इस मंदिर पर वर्ष के दोनों नवरात्र के पवित्र पर्व पर मेले का आयोजन किया जाता है। साथ ही अगहन मास में भी लगभग पूरे माह तक मेले का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में चल रहे मेले में अगहन मास के प्रथम सोमवार को मां के दिव्य रूप का दर्शन पूजन करने के लिए क्षेत्रीय भक्तों के साथ ही आस पास के जिले के भक्त दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। सोमवार भोर से ही पहुंचे भक्तों की कतार मंदिर के मुख्य द्वार पर लग गई। इस बीच दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ते...