नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- मसूड़ों से खून आना एक आम डेंटल समस्या है लेकिन कई बार लोग इसे हल्की परेशानी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। वास्तव में, यह मसूड़ों के संक्रमण, सूजन, प्लाक जमा होने, विटामिन की कमी या गलत ब्रशिंग तकनीक का संकेत हो सकता है। यदि समय पर ध्यान ना दिया जाए तो यह मसूड़ों की बीमारी (Gingivitis) या गंभीर पीरियोडोंटल समस्या का कारण बन सकता है। अच्छी बात यह है कि शुरुआती चरण में कुछ घरेलू उपायों और सही ओरल केयर रूटीन के माध्यम से इस समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। रोजमर्रा की आदतों में हल्का सा बदलाव, पोषण पर ध्यान और सरल प्राकृतिक उपचार मसूड़ों को मजबूत बनाने के साथ ब्लीडिंग कम करने में मदद कर सकते हैं। यहां हम कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्हें कोई भी बिना अतिरिक्त खर्च किए अ...