रामपुर, अगस्त 27 -- रामपुर। पटवाई के एसडीए चर्च में राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन की ओर से भारत रत्न सम्मानित संत मदर टेरेसा की जयंती के पावन अवसर पर संगठन के पदाधिकारी, सदस्य व धर्मगुरुओं ने एकत्र होकर मदर टेरेसा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन के अध्यक्ष आशिष अगस्टिन ने कहा कि मदर टेरेसा का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व को यह सिखाया कि प्रेम, करुणा और सेवा ही सच्चा धर्म है। मदर टेरेसा का कहना था कि यदि आप सौ लोगों की मदद नहीं कर सकते, तो कम से कम एक की ही मदद करें। यही संदेश आज के समय में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके जीवनकाल में था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...