गिरडीह, अप्रैल 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ईस्टर संडे के अवसर पर पचम्बा सीएनआई चर्च में मसीही समुदाय के धर्मावलंबियों ने प्रार्थना की। ईस्टर संडे पर मसीहियों ने एक दूसरे को यीशु मसीह के मरणोपरांत तीसरे दिन जी उठने को लेकर बधाई दी। ईस्टर संडे को लेकर बताया जाता है कि इस दिन से दो दिन पूर्व गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ा दिया गया था और उन्होंने अपना प्राण त्याग दिए थे। बाईबल के अनुसार तीसरे दिन यीशु मरकर भी जी उठे और मृत्यु पर जय पाया। इसी खुशी में मसीही समुदाय ईस्टर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। रविवार को सीएनआई पचंबा में चर्च आराधना रेव्ह सन्नी दास द्वारा की गई। उन्होंने बाईबल के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि यीशु मसीह आज भी जीवित है और युगानुयुग जीवित रहनेवाले हैं। वह फिर आएंगे, जब तक उनका द्वितीय आगमन नहीं हो जाता त...