प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- क्रिसमस उत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। चर्चों को बहुरंगी झालरों से सजाने के साथ प्रभु यीशू के आगमन के निमित्त श्रद्धा, उल्लास से आराधना की जा रही है। इस क्रम में शनिवार को सिविल लाइंस स्थित लाल गिरजाघर में कैंडिल लाइट सर्विस का आयोजन किया गया। मसीही समुदाय ने मोमबत्तियों की रोशनी में देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम की शुरुआत संगीतमय भजन से हुई। चर्च के क्वायर ने पारंपरिक कैरल्स की प्रस्तुति की गयी। बच्चों ने गीत वो एक बालक है फिर भी लेकिन अजीब हस्ती बना हुआ है... की प्रस्तुति की। बांसुरी और गिटार की धुन पर युवाओं ने यीशु के आगमन के गीत गाए। चर्च के पास्टर अमिताभ रॉय ने कहा कि कैंडिल लाइट सर्विस का महत्व जीवन में उजियारा, प्रेम, क्षमा और शांति का संकल्प लेना है। उन्होंने लोगों से...