कानपुर, मार्च 4 -- कानपुर। ऐश वेडनेसडे (राख का बुधवार) से मसीही समाज के 40 रोजे शुरू हो जाएंगे। 13 अप्रैल को पाम संडे और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा। 20 अप्रैल को ईस्टर डॉन सर्विस होगी। पहली यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी की क्राइस्ट चर्च इंटर ग्राउंड पर और दूसरी यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेज ऑफ कानपुर की क्रिश्चियन सिमेट्री चुन्नीगंज में होगी। मसीही समाज 40 दिनों तक रोजे (व्रत) रखते हैं। इन दिनों को लेंट डेज (शोक दिवस) कहते हैं। हर दिन गिरजाघरों और घरों में विशेष प्रार्थना होती है जहां पादरी बाइबिल से संदेश देते हैं। पादरी डायमंड यूसुफ ने बताया कि 40 रोजे की तैयारी पूरी हो गई है। हर दिन चर्चों व घरों में पारंपरिक ढंग से प्रार्थना की जाएगी। न्यू लाइफ चर्च में मंगलवार को बैठक हुई जिसमें राहुल जैम्स, मोहित पीटर, दिलीप कुमार, महेश चंद्र, वि...