अलीगढ़, नवम्बर 29 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। क्रिसमस डे से पूर्व एडवेंट डे का संडे कल है। इस दिन को लेकर पहले से तैयारियां की गई है। इस दौरान विशेष प्रार्थना सभा, ईसा मसीह से जुड़े भजन के साथ धार्मिक प्रवचन किए जाएंगे। एडवेंट डे क्रिसमस से पहले आने वाले चार रविवार को मनाया जाएगा। शिशियापाड़ा चर्च के पास्टर साइमन ने बताया कि इस दौरान कलीसिया का आयोजन किया जाएगा। कलीसिया स्थापना मूलतः यीशु मसीह के सुसमाचार का प्रसार है। उपदेश, शिक्षा, और प्रभु भोज के उत्सव के माध्यम से कलीसिया निरंतर क्रूस पर मसीह के उद्धारक कार्य की ओर संकेत करती है। एडवेंट डे के उपलक्ष में खुशियां मनाई जाएंगी। चर्चों में श्रद्धालुओं की मंडली जुटेगी। इस दौरान यीशु को लेकर धार्मिक प्रवचन किए जाएंगे। इस क्रम में बन्ना देवी स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च, घंटाघर, शिशियापाड़...