रांची, अप्रैल 27 -- मांडर, प्रतिनिधि। संत अलोइस कैथोलिक चर्च, मांडर में उजला रविवार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पल्ली के 61 बच्चे-बच्चियों ने पहला परम प्रसाद ग्रहण किया। मिस्सा पूजा के मुख्य अनुष्ठाता मांडर पल्ली के पुरोहित फादर विपिन कंडुलना द्वारा संपन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि पवित्र यूख्रीस्त सभी प्रकार की कृपा का स्रोत है। मौके पर फादर चोन्हास तिग्गा, फादर संजय, काथलिक सभा के सदस्य, महिला संघ के सदस्य, युवा संघ के सदस्य, सिस्टर सरोज, सिस्टर शिवानी, नवीन टोप्पो नेल्सन तिर्की, सुश्री बिबियाना एक्का, अंजलुस खलखो और हजारों की बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...