बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- मसिया बिगहा का खंधा जलमग्न, 12 सौ बीघे में लगी फसल डूबी फोटो बिंद बाढ़ : बिंद के उतरथु के महिमा बिगहा खंधा में फैला पानी। बिन्द, निज संवाददाता प्रखंड की उत्तरथु पंचायत के मसिया बिगहा, अहियाचक व मसियाडीह गांव का खंधा बारिश और जिरायन व गोइठवा नदी के पानी से जलमग्न हो गया है। करीब 12 सौ बीघा में लगी फसल डूब गयी है। किसान संतोष महतो, गनौरी प्रसाद, प्रकाश माहतो ,जनार्दन माहतो, चन्द्रमणि चौहान, प्रसेनजीत पासवान , मुखिया प्रतिनिधि नीतिन कुमार व अन्य ने बताया कि रहुई के हुसेनपुर खंधा से होकर पानी मसिया बिगहा व मसिया डीह के झगड़ुआ व कृति खंधे में फैल गया है। मसिया बिगहा खंधा के पानी निकासी बहियार पुल से होता था। कुछ साल पहले जमींदारी बांध बनाने के दौरान बहवा नदी के पुल को बंद कर देने से खंधा जलमग्न हो गया है। फसल डूबने से किस...