जहानाबाद, अगस्त 13 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड परिसर में मसाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुधवार की शाम जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 77 प्रतिभागी शामिल हुए। मशाल प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद बच्चे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार से मिलने पहुंचे। सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर अपने प्रदर्शन की खुशी झलक रही थी। अंडर 14 बालिका टीम विक्ट्री निशान के साथ अपनी खुशियां प्रदर्शित कर रही थी,वही खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बीडीओ भी विक्ट्री निशान से सभी का उत्साहवर्धन करते देखे गए। राज्य स्तर पर होने वाले मुकाबला में कई खिलाड़ियों का चयन वंशी प्रखंड की टीम से किया गया है। इस तरह कई प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाकर मशाल कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका दि...