चंदौली, मई 22 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा का संयुक्त बैठक मोर्चा के कैंप कार्यालय में मंगलवार देर शाम हुई। बैठक में दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने दुलहीपुर में भी फोर लेन सड़क निर्माण के लिए मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पीडीडीयू नगर में फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। उसी तरह दुलहीपुर महाबलपुर में भी फोरलेन सड़क का निर्माण हो। उसकी जद में आने वाले भूमि और भवन को नियमानुसार उचित मुआवजा देने के की मांग की। अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को अधिवक्ता महेंद्र यादव एवं दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन देगा।बैठक में एडवोकेट महेंद्र यादव, रतन कुमार श्रीवास्तव, सतीश जिंदल, चितरंजन सोनकर, डॉ आर ...