नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- बदलते मौसम के साथ मसाले भी चेक करने चाहिए। कई बार पुराने मसालों में कीड़े लग जाते हैं और फिर कुकिंग के दौरान ये पता चलता है। मसालों में जाली वाले कीड़े या घुन लग जाते हैं, जिन्हें निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। मसालों में कीड़े मौसम में नमी या फिर सही तरीके से स्टोर न करने के कारण लग जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं मसालों में लगे कीड़ों को कैसे निकालें और इन्हें स्टोर कैसे करें।कैसे निकालें- अगर गरम मसाले, धनिया पाउडर, चाट मसाला, कसूरी मेथी जैसे मसालों में कीड़े लग गए हैं, तो उन्हें निकाने के लिए कुछ तरीके अपनाएं।धूप दिखाएं- मसालों से कीड़े निकालने के लिए उन्हें धूप दिखाएं। अखबार या किसी हल्के कपड़े पर मसाले डालकर धूप में फैला दें। धूप की गर्मी से कीड़े खुद निकल जाते हैं।गैस पर गर्म- मसालों को छलनी से छान लें ...