भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मसाला गोदाम से तीन लाख के सामान की चोरी हो गई। घटना को लेकर भंतलाल भगत ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है। बाईपास थाना क्षेत्र गौराचक्की के रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में मछली पट्टी में उनकी मसाले की दुकान और गोदाम है। उनका कहना है कि 17 नवंबर की सुबह जब उन्होंने अपनी दुकान और सामान घटने के बाद वे गोदाम पहुंचे। गोदाम पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि वहां का ताला टूटा हुआ था। अंदर गए तो देखा कि वहां से मसाले की कई बोरी गायब है। लगभग तीन लाख के सामान की चोरी की बात उन्होंने कही है। अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान ...