पूर्णिया, फरवरी 13 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मसाला से लदी वाहन छिनतई मामले में मुफस्सिल पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताते चले कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलोरी सोनोली मार्ग में मनसाराम पुल के समीप 21 दिसंबर की अहले सुबह अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर मसाला लोड पिकअप वाहन लूट मामले में मुफस्सिल पुलिस ने दो और अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। घटना का मुख्य सरगना अशोक महलदार को हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा है तथा उसके साथ उत्तरी पोखरिया निवासी राजेश मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने बताया कि मसाला लोड पिकअप लूट मामले का मुख्य सरगना अशोक महलदार जिस हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है, उ...