कटिहार, जून 23 -- मनिहारी, निज संवाददाता नगर के बीएन कॉलोनी में सांप काटने से एक 31 वर्षीय महिला खुशबु कुमारी का मौत हो गई है। मृतक के देवर रौशन भगत ने बताया कि शनिवार की रात इनकी भाभी घर में खाना बना रही थी। घर के आंगन में मसाला पीसने गई थी । इसी दौरान जहरीले सांप ने खुशबू को डंस लिया। खुशबू इसकी सूचना परिजनों को दिया। जब तक परिजन उसे उठाकर अनुमंडल अस्पताल लेकर आते तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। महिला ने अपने पीछे एक 13 वर्षीय पुत्री तथा पति राजेश भगत को छोड़ गई है। घटना के बाद बीएन कॉलोनी में मातम छा गया। मालूम हो कि बरसात आते ही सर्प डंस की घटना बढ़ने लगती है। अनुमंडल अस्पताल के डीएस ने लोगों से अपील किया की सर्प डंस की घटना हो तो किसी झाड़ फूक का इंतजार ना करें फौरन मर...