फतेहपुर, जनवरी 24 -- फतेहपुर। मसाला गाड़ी को पकड़ने और फिर छोड़ देने की चर्चा में जांच बाद एसपी ने कल्यानपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर बकेवर थाना प्रभारी सुमित देव पांडेय को कल्यानपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। बकेवर में पुलिस लाइन से तुषार श्रीवास्तव को तैनाती दी गई है। बताया जा रहा है कि बिहार झारखंड जाने वाले पान मसाला की गाड़ी रोक कर बड़ा खेल किया गया था। थाने के मजबूत सिपाही दबी जुबान इस बात को स्वीकार भी कर रहे है। गाड़ी रोकी गई थी लेकिन सारे कागज होने के कारण गाड़ी छोड़ दी गई। सूत्र बताते है कि प्राइवेट गाड़ी के जरिए औंग थाना क्षेत्र से गाड़ी लाकर थाने के बाहर खड़ी करवाई गई, लेकिन कागजात सही मिलने पर छोड़ दी गई, लेकिन छोड़ने के नाम पर वसूली की चर्चा आम है। बताते हैं कि पान मसाला की गाड़ियां...