भभुआ, जनवरी 23 -- प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित, सामाजिक संदेशों से सजी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां अतिथियों ने शिक्षा को बताया सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम, अपनाने की अपील (युवा पेज) भभुआ/अधौरा, हिन्दुस्तान टीम। अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग द्वारा मसानी व देवी में संचालित डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का शुक्रवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजत श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अधौरा कृष्ण मुरारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नुआंव मुन्ना कुमार थे। समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नियमित उपस्थिति, अनुशासन तथा शैक्षणिक ए...