मथुरा, फरवरी 8 -- थाना गोविंदनगर के अंतर्गत मसानी चौकी के समीप रह रहे युवक की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार रात मसानी चौराहा के पास आशा नगर कॉलोनी, गोविंदनगर में विनीत वार्ष्णेय (27) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह कमरे में गले में बिजली के तार से फंदा लगाये लटका मिला। इसकी जानकरी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन उसे फंदे से उतार कर हॉस्पिटल ले गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर कमलेश सिंह ने बताया कि युवक की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। आठ माह पहले हु...