दुमका, नवम्बर 6 -- रानेश्वर पर्यटक स्थल मसानजोर डैम गर्भ से गुरुवार अल सुबह एक 25 वर्षिय युवती की शव बरामद हुई है। बरामद के बाद शव की शिनाख्त नहीं हुई है। शव सड़ गल गया है। युवती के सिर का बाल भी झड़ गया है। शरीर का अंग गल गया है। आशंका जताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पूर्व महिला की हत्या की गई है। और डैम गर्भ में फेंक दी गई है। शव तैरते हुए मसानजोर डैम के बीटिंग घाट पर ठहर गई थी। सुबह स्थानीय लोगों की नजर तैरते हुए महिला की शव पर पड़ गई। पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची। और तैरता हुआ युवती की शव को बरामद कर ली गई। शव बरामद के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दी गई। इधर थाना प्रभारी अवधेश कुमार को इस बाबत पूछने पर घटना की पुष्टि किया है। साथ ही बताया कि युवती की हत्या कर दी गई है। और डैम गर्भ में फेंक दी गई है। हत्या करीब 15 दिन पूर्व की गई ह...