दुमका, नवम्बर 7 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि।पर्यटक स्थल मसानजोर डैम के पास से एक युवती का शव को बरामद किया गया है। शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में पाया गया है। पानी में कई दिनों तक शव के रहने के कारण क्षत-विक्षत हो गया है। मसानजोर थाना की पुलिस ने युवती की हत्या कर शव को मयूराक्षी नदी में फेंक देने की आशंका जताई है। इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। गुरुवार की सुबह में मसानजोर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं दूसरे जगह पर की गई होगी और शव को लाकर सेल्फी ब्रिज के पास फेंक दिया गया होगा। नदी में बहते हुए शव मसानजोर डैम के पास एक बड़े से पत्थर से अटक कर रह गया था। सुबह मं स्थानीय लोगों की नजर महिला के शव पर ...