दुमका, मई 23 -- रानेश्वर। दुमका -सिउड़ी मुख्य पथ के मसानजोर डैम के ढलान से एक विशालकाय शिशु वृक्ष गिर गया है। वृक्ष पहाड़ के ऊपर से नीचे मुख्य रोड पर गिर गया है। वृक्ष गुरुवार अपराह्न के गिरा है। वृक्ष के गिरने से मुख्य पथ से आवाजाही अवरूद्ध हो गया है। गनीमत यह रही कि वृक्ष किसी वाहन या फिर राहगीर पर नहीं गिरा। मसानजोर पुलिस के देख रेख में वृक्ष की डाली काटकर हटाया जा रहा है। और पथ से वाहनों की आवाजाही चालू कराने की प्रयास की जा रही है। शीशम वृक्ष झारखंड सरकार के मयूराक्षी भवन के ऊपर पहाड़ में मौजूद था। लगातार कई दिनों से हो रही बारिश को लेकर वृक्ष का जड़ कमजोर हो गया था। और जड़ समेत वृक्ष उखड़ कर पहाड़ की टीला से नीचे मुख्य पथ पर गिर पड़ा। हलांकि घटना में बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आवाजाही प्रभावित हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...