दुमका, अगस्त 6 -- रानेश्वर। मसानजोर डैम की जलस्तर घटता जा रहा है। मंगलवार को डैम का जलस्तर 391,00 रिकार्ड किया गया। और डैम की तीन की संख्या में फ्लड गेट बंद कर दी गई है। जबकि 4 की संख्या में फ्लड गेट से अब भी पानी छोड़ा जा रहा है। और छोड़ा गया पानी मयूराक्षी मुख्य नदी में बह रही है। 3 अगस्त को डैम का जलस्तर 391,60 फीट पर पहुंच गया था। और जल प्रबंधन को लेकर डैम का सात की संख्या में फ्लड गेट एक साथ खोल दी गई थी। जो दो दिनों तक चलता रहा। मंगलवार को तीन गेट बंद कर दी गई। और 4 गेट खुली हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...