दुमका, जून 7 -- रानेश्वर। दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के मसानजोर थाना क्षेत्र के झाझापाड़ा गांव में रोड हादसे में एक बछड़ा समेत 5 गाय की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। सभी गाय झाझापाड़ा गांव के कृष्ण राणा,सोनू हांसदा,बाबुधन किस्कू समेत अन्य किसान का था। घटना के8 सूचना पर सुबह मसानजोर पुकिस मौके पर पहुंची। और ग्रामीणों से वार्ता किया। साथ ही पुलिस के द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर मैदान में गड्ढा खोदकर नमक के साथ मवेशी को दफना दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि मवेशी शाम को जंगल मे घुस गया था। वापस घर नहीं लौटा। रात को किसी अज्ञात वाहन ने घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया कि ट्रक में तस्करी का सामान लोड होगा। और चालक तेज रफ्तार से ट्रक भगा रहा था। रोड में बैठा मवेशी को कुचलकर ट्रक मौके से फरार हो गया। इधर प्रभारी...