संवाददाता, अक्टूबर 25 -- यूपी के मथुरा में मसाज की आड़ में गंदा धंधा चल रहा था। कोतवाली के डैम्पियर नगर क्षेत्र के विकास मार्केट में चल रहे दो स्पा सैंटरों पर सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने मौके से पांच युवती और छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। आईपीएस सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विकास मार्केट में संचालित ग्रीन बॉडी स्पा, हैप्पी बॉडी स्पा सेंटरों पर मसाज की आड़ में अवैध गतिविधि संचालित होने की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को सटीक सूचना पर एएसपी आशना चौधरी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा की टीम संग शाम साढ़े पांच बजे विकास मार्केट में छापेमारी की। पुलिस ने विकास मार्केट में संचालित दो स्पा सेंटरों से छापेमारी के दौरान पां...