भभुआ, दिसम्बर 13 -- पुल से परिचालन के दौरान कई बाइक व ट्रैक्टर गिर चुके हैं नहर में मालवाहक वाहनों को लेकर आने-जाने में बनी रहती है हादसे की आशंका भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ का मसही पुल जर्जर हो गया है। इस पुल की सुरक्षा दीवार टूटने और पिलर कमजोर होने से खतरे की आशंका बढ़ गई है। इस पंचायत के मुखिया उमेश दुबे ने बताया कि सिंचाई विभाग के अफसरों से मसही नहर के जर्जर पुल की मरम्मत कराने के लिए कई बार गुहार लगाई गई। लेकिन, अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि जब इस पुल से होकर वाहन पार करते हैं, तब उनके नहर में पलटने का डर बना रहता है। सबसे ज्यादा भय मालवाहक वाहन व यात्री वाहन के चालकों को लगता है। चालकों ने बताया कि यह पुल काफी पुराना है। इसलिए कमजोर हो गया है। सिंचाई विभाग के अफसर...